रांची: प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में 10 जुलाई को शाम 4 बजे कांग्रेस विधायकों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जाएगी, जिसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश करेंगे. बैठक में प्रदेश प्रभारी के राजू मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे.
Powered by myUpchar
बैठक में कई मुद्दों पर होगी चर्चा
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सोनाल शांति ने बताया कि इस बैठक में संगठन सृजन के तहत विधायकों के क्षेत्रीय दौरों की समीक्षा, कार्यकर्ताओं की समस्याओं एवं उनके समाधान के प्रयास, तथा संगठन में समन्वय और मजबूती लाने के भविष्य के रणनीतियों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी.
Powered by myUpchar
इससे पूर्व, 7 जुलाई को सुबह 11 बजे से कांग्रेस भवन में वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर जनता दरबार आयोजित करेंगे. इस दरबार में आम नागरिकों एवं कांग्रेस कार्यकर्ता अपनी समस्याएं मंत्री के समक्ष रख सकेंगे. पूर्व आयोजित जनता दरबारों में अनेक समस्याओं का समाधान हो चुका है तथा अन्य प्रक्रियाधीन हैं.