Aurangabad Bihar Murder Case: बिहार के औरंगाबाद जिले में मेघालय हनीमून मर्डर केस से मिलती-जुलती एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां शादी के महज 45 दिन बाद ही एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करवा दी।
Powered by myUpchar
मृतक की पहचान प्रियंशु (25) के रूप में हुई है, जो बारवान गांव, नबीनगर थाना क्षेत्र का निवासी था। आरोपी पत्नी गुंजा देवी और उसके चाचा-प्रेमी जीवन सिंह ने सुपारी किलर को पैसे देकर इस वारदात को अंजाम दिलवाया।
Powered by myUpchar
औरंगाबाद के SP अम्बरीश राहुल ने बताया कि घटना 25 जून को हुई जब प्रियंशु नबीनगर रेलवे स्टेशन से बाइक से घर लौट रहा था। उसी दौरान सुपारी किलरों ने उसे रास्ते में गोली मार दी।
कॉल डिटेल्स से खुला राज
जांच के दौरान पुलिस ने गुंजा देवी के मोबाइल की कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) खंगाली तो पता चला कि वह लगातार जीवन सिंह के संपर्क में थी। जीवन सिंह की कॉल डिटेल में भी सुपारी किलरों से लगातार बातचीत का सबूत मिला।
पुलिस ने गुंजा और दो सुपारी किलरों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मुख्य साजिशकर्ता जीवन सिंह अभी फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
2 हफ्तों में दूसरा ऐसा मामला
गौरतलब है कि औरंगाबाद में ही 2 हफ्ते पहले एक और मामला सामने आया था, जहां पूजा नामक नवविवाहिता ने अपने प्रेमी कमलेश यादव के साथ मिलकर पति बिक्कु को SUV से कुचलवा दिया था।
मेघालय हनीमून मर्डर जैसा मामला
यह घटना मेघालय हनीमून मर्डर की याद दिलाती है, जिसमें मई में नई नवेली दुल्हन सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर पति राजा सूर्यवंशी की हत्या कर दी थी।
औरंगाबाद मर्डर केस: पुलिस की कार्रवाई
- मुख्य आरोपी जीवन सिंह की तलाश जारी
- एसआईटी गठित कर जांच तेज की गई
- पत्नी के विरोधाभासी बयान से पुलिस को हुआ शक