रांची: मोहर्रम के अवसर पर शहर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर रांची पुलिस पूरी तरह सतर्क है. शनिवार को सिटी एसपी के नेतृत्व में शहर के प्रमुख इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला गया. इस फ्लैग मार्च में CCR ASP, कोतवाली डीएसपी, सिटी डीएसपी सहित कई थाना प्रभारी और सुरक्षा बलों के जवान मौजूद रहे.
Powered by myUpchar
आपत्तिजनक गतिविधि को लेकर सख्त कदम उठाय जायेंगे
पुलिस प्रशासन ने साफ किया है कि मोहर्रम के दौरान किसी भी तरह की अफवाह या आपत्तिजनक गतिविधि को लेकर सख्त निगरानी की जाएगी. खास तौर पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर विशेष नजर रखी जाएगी. किसी भी भड़काऊ पोस्ट, वीडियो या गाने पर त्वरित कार्रवाई होगी.
Powered by myUpchar
हर स्तिथि के लिए तैयार है पुलिस
जुलूस के रूट को लेकर भी सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं. जुलूस जिन रास्तों से गुजरेंगे, वहां ड्रोन से निगरानी की जाएगी. साथ ही इन मार्गों पर पत्थर या अन्य कोई अवरोधक सामग्री न हो, इसका भी ध्यान रखा जा रहा है. पुलिस का कहना है कि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त सुरक्षा बलों की तैनाती की जाएगी. शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी समुदायों से सहयोग की अपील की गई है.