रांची:रांची के संत ज़ेवियर स्कूल, डोरंडा में आज से तीन दिवसीय CISCE ज़ोनल बास्केटबॉल टूर्नामेंट 2025 का आज आगाज़ हुआ.जानकारी के मुताबिक़ ये टूर्नामेंट 5 से लेकर 7 जुलाई तक चलने वाला है. जिसमे रांची जोन की ICSE स्कूलों की टीम्स भी भाग लेंगी.
Powered by myUpchar
इस कार्यक्रम की शुरुआत सेंट फ्रांसिस स्कूल, हरमू के प्रिंसिपल रेव फादर सजी अलप्पुरथ, टी.ओ.आर की मौजूदगी में हुआ.उनके साथ संत जेवियर स्कूल, डोरंडा के प्रिंसिपल फादर फुल्डियो सोरेंग भी मौजूद थे.कार्यक्रम में इनके साथ और भी अतिथि वहां आये हुए थे.
Powered by myUpchar
प्रतिभागी स्कूल:
इस प्रतियोगिता में संत एंथनी स्कूल, डोरंडा,संत जेवियर स्कूल, डाल्टनगंज,संत फ्रांसिस स्कूल, हरमू, डॉन बोस्को स्कूल, कोकर, बी.डब्ल्यू.जी.एस., नामकुम,क्लूनी कॉन्वेंट स्कूल और मेज़बान स्कूल संत ज़ेवियर स्कूल डोरंडा.
read more: पहले बेटा फिर बाप: मगध अस्पताल के मालिक और नामी बिज़नेसमैन की पटना में गोली मारकर की हत्या
इस टूर्नामेंट में जूनियर और सीनियर वर्ग के छात्र छात्रा होंगे शामिल. टूर्नामेंट का समापन 7 जुलाई को होगा और प्राइज सेरेमनी भी उसी दिन आयोजित किया जायेगा और विजेता टीम को सम्मानित किया जायेगा.