Entertainment news: बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर के पूर्व पति और प्रसिद्ध व्यवसायी संजय कपूर का लंदन में दिल का दौरा पड़ने से 53 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. यह दुखद घटना उस समय हुई जब संजय कपूर पोलो खेल रहे थे.
Powered by myUpchar
शादी, तलाक और पारिवारिक जीवन
संजय कपूर ने वर्ष 2003 में करिश्मा कपूर से विवाह किया था, लेकिन यह शादी लंबे समय तक नहीं चल सकी और दोनों ने 2016 में आपसी सहमति से तलाक ले लिया. इस विवाह से उन्हें दो संतानें हुईं—समायरा कपूर और कियान कपूर. तलाक के बाद, संजय ने प्रियंका सचदेव से विवाह किया और उनके साथ एक बेटा भी है.
Powered by myUpchar
करियर और व्यवसायिक उपलब्धियाँ
संजय कपूर का नाम भारतीय व्यवसायिक जगत में काफी प्रतिष्ठित रहा है. वे एक सफल उद्यमी थे और कई कंपनियों से जुड़े रहे. उनकी व्यावसायिक सूझबूझ और रणनीतिक सोच के कारण उन्होंने अपने कारोबार को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया.
अंतिम सोशल मीडिया पोस्ट
उनकी आखिरी सोशल मीडिया पोस्ट अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया विमान हादसे पर थी, जिसमें उन्होंने पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की थीं. अब यह पोस्ट उनकी यादों को और अधिक भावनात्मक बना रही है.
Terrible news of the tragic Air India crash in Ahmedabad. My thoughts and prayers are with all the families affected. May they find strength in this difficult hour. 🙏 #planecrash
— Sunjay Kapur (@sunjaykapur) June 12, 2025
शोक की लहर
उनकी अकस्मात मृत्यु से व्यापार और फिल्म जगत में शोक की लहर दौड़ गई है. बॉलीवुड के कई सितारों और उद्योगपतियों ने उनके निधन पर दुख व्यक्त किया है. करिश्मा कपूर और उनके परिवार के लिए यह समय अत्यंत कठिन है, और प्रशंसक उनकी मजबूती की कामना कर रहे हैं.