Share Market News: भारतीय शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ खुले, जिसका मुख्य कारण रहा इजरायल द्वारा ईरान पर किया गया हमला. Nifty 50 इंडेक्स 1.5% से ज्यादा गिरकर 24,473 के स्तर पर ओपन हुआ, और 24,600 के आसपास कारोबार करता दिखा. भू-राजनीतिक तनाव के चलते कच्चे तेल की कीमतों में 7% से अधिक का उछाल आया, जिससे इक्विटी बाजार पर दबाव बढ़ा है. साथ ही, सोने की कीमतों में भी जोरदार तेजी दर्ज की गई है, जो निवेशकों की डर और अस्थिरता को दर्शाता है.
Powered by myUpchar
अमेरिकी और एशियाई बाजार भी लाल निशान में
हालांकि अमेरिकी मार्केट गुरुवार देर रात बढ़त के साथ बंद हुए थे, लेकिन शुक्रवार सुबह अमेरिकी स्टॉक फ्यूचर्स में गिरावट देखने को मिली. साथ ही, एशियाई शेयर बाजारों में भी भू-राजनीतिक तनाव के असर से गिरावट देखी जा रही है.
Powered by myUpchar
read more- Israel-Iran War Begins? इजरायल के ‘ऑपरेशन राइजिंग लॉयन’ में ईरानी जनरल्स ढेर
इन शेयरों पर सबसे ज्यादा असर
Nifty 50 के 49 शेयरों में बिकवाली का दबाव, सबसे ज्यादा गिरावट वाले शेयर:
- कोटक महिंद्रा बैंक
- इंफोसिस
- पावर ग्रिड
- ट्रेंट
- महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M)
कच्चे तेल की कीमतें बढ़ने से केवल ONGC का शेयर 1.5% की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है.
अब आगे क्या? बढ़ेगा तनाव तो गिरेंगे ये सेक्टर्स
अगर मिडिल ईस्ट में तनाव और बढ़ता है और तेल की कीमतें और चढ़ती हैं, तो इसका सीधा असर इन सेक्टर्स पर देखने को मिलेगा:
- पेंट कंपनियां
- टायर मैन्युफैक्चरर्स
- एविएशन इंडस्ट्री
- ऑयल मार्केटिंग कंपनियां (OMCs)
इन सेक्टर्स के शेयरों में और गिरावट की आशंका जताई जा रही है.
FIIs की बिकवाली से बाजार पर और दबाव
12 जून को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने बाजार से ₹3,831 करोड़ की निकासी की. हालांकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने ₹9,393 करोड़ के शेयर खरीदे, जिससे कुछ हद तक सपोर्ट मिला.
ईरान-इजरायल टकराव से पैदा हुए वैश्विक तनाव ने शेयर बाजार को हिला दिया है. निवेशकों को अब सतर्क रहने की जरूरत है.