National News: Air India फ्लाइट AI-379, आज थाईलैंड के फुकेट से दिल्ली आ रही थी, तभी बम की धमकी मिलने के बाद फ्लाइट को फुकेट इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर Emergency लैंडिग कराना पड़ा. बता दें, विमान में 156 यात्री सवार थे.
Powered by myUpchar
बम अलर्ट के बाद मचा हड़कंप
रिपोर्टस के मुताबिक, फ्लाइट ने भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे (स्थानीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे) फुकेट से टेकऑफ किया था. उड़ान भरने के थोड़ी देर बाद विमान ने अंडमान सागर के ऊपर एक बड़ा चक्कर लगाया, और तुरंत बाद फुकेट एयरपोर्ट पर Emergency लैंडिंग कराई गई.
Powered by myUpchar
read more- Israel-Iran War Begins? इजरायल के ‘ऑपरेशन राइजिंग लॉयन’ में ईरानी जनरल्स ढेर
ACP एक्टिवेट, यात्रियों की सुरक्षा बनी प्राथमिकता
जानकारी के अनुसार, जैसे ही बम की सूचना मिली, फुकेट एयरपोर्ट प्रशासन ने एयरपोर्ट कंटिन्जेंसी प्लान (ACP) को सक्रिय कर दिया और फ्लाइट को Emergency लैंडिंग करवाया गया.
एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों और क्रू की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल लागू कर दिए गए हैं. वहीं एक अधिकारी ने बताया कि धमकी की जांच जारी है और जैसे ही पुख्ता जानकारी मिलेगी, तुरंत अपडेट दिया जाएगा.
156 यात्री सुरक्षित
अभी तक किसी विस्फोटक या संदिग्ध वस्तु की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. विमान को सुरक्षित रूप से एयरपोर्ट पर उतार लिया गया और सभी 156 यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं.