World News: इजरायल-ईरान टकराव ने मिडिल ईस्ट को युद्ध के मुहाने पर ला खड़ा किया है. इजरायल ने एक बार फिर ईरान पर बड़ा हवाई हमला किया, जिसमें ईरानी सशस्त्र बलों के चीफ ऑफ स्टाफ मोहम्मद बाघेरी और रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के प्रमुख जनरल हुसैन सलामी की मौत हो गई.
Powered by myUpchar
इजरायली सेना ने इस हमले में सैन्य मुख्यालय, परमाणु ठिकाने, और वरिष्ठ सैन्य कमांडर को टारगेट किया है. तेहरान सहित कई इलाकों में तेज धमाकों की आवाजें सुनी गईं. जवाबी कार्रवाई में ईरान ने भी इजरायल पर मिसाइलों से हमला किया. ईरानी टीवी चैनलों ने इसकी पुष्टि की है कि इजरायल के कई ठिकानों पर निशाना साधा गया है.
Powered by myUpchar
नेटन्याहू का ऐलान: ऑपरेशन राइजिंग लॉयन जारी रहेगा
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इस ऑपरेशन को “ऑपरेशन राइजिंग लॉयन” का नाम देते हुए कहा है कि यह आत्मरक्षा का कदम है. हमारा लक्ष्य है- ईरान के परमाणु खतरे को हमेशा के लिए खत्म करना. यह ऑपरेशन तब तक जारी रहेगा जब तक खतरा पूरी तरह समाप्त नहीं हो जाता.
ट्रंप की चेतावनी
हमले से कुछ घंटे पहले अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आगाह किया था कि मिडिल ईस्ट में बड़ा युद्ध कभी भी शुरू हो सकता है. उन्होंने यह भी बताया कि अमेरिका ने अपने नागरिकों को पश्चिम एशिया से निकलने के निर्देश जारी किए हैं.
ईरान ने तेज की परमाणु गतिविधियां
इस हमले से पहले ईरान ने IAEA (अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी) के प्रस्तावों को दरकिनार करते हुए अपने परमाणु कार्यक्रम को तेज करने की घोषणा की थी. ईरान अब 60% से ज्यादा यूरेनियम संवर्धन की दिशा में काम कर रहा है.
दुनिया पर मंडरा रहा है वर्ल्ड वॉर 3 का खतरा?
विशेषज्ञों का मानना है कि यह संघर्ष अब सिर्फ इजरायल और ईरान के बीच का मामला नहीं रह गया. अगर हालात पर जल्दी नियंत्रण नहीं पाया गया तो यह टकराव तीसरे विश्व युद्ध की दस्तक बन सकता है.