Breaking : घाटशिला उपचुनाव की तारीख आते ही झारखंड की राजनीति में सरगर्मी तेज हो गई है। राज्य की तमाम पार्टियां इसकी तैयारी में जुट गई है। इसी दौरान जेएलकेएम विधायक जयराम महतो ने बड़ा बयान दिया है। जयराम महतो ने कहा कि केन्द्रीय कार्यकारिणी समिति की बैठक के बाद निर्णय लिया जाएगा कि जेएलकेएम अपना प्रत्याशी उतारेगा या नहीं।
केन्द्रीय कार्यकारिणी समिति की बैठक के बाद लिए जाएंगे निर्णय
जयराम ने मीडिया सेे बातचीत के दौरान कहा कि यदि घाटशिला में जेएलकेएम उम्मीदवार उतारती तो उससे पहले एक सप्ताह के अंदर केन्द्रीय कार्यकारिणी समिति की बैठक होगी। चुनाव लड़ने के के परिस्थितियों, हालातों को देखते हुए चुनाव में प्रत्याशी उतारेगी। सारे निर्णय बैठक के बाद लिया जाएगा।
Read More-हरियाणा में IPS ऑफिसर ने खुद को गोली मार कर ली आत्महत्या, पत्नी भी है IAS ऑफिसर
वहीं कुड़मी जाति की एसटी सूची की मांग को लेकर आदिवासी समाज के द्वारा विरोध मार्च को लेकर जयराम ने कहा कि इस संवैधानिक देश को सबको हक है अपने हक के लिए प्रदर्शन करने का, हमने भी किया। लेकिन जिस प्रकार से वे हिंसक होकर प्रदर्शन करते हैं वो अच्छी बात नहीं है। हमने भी रेल टेका के समय प्रदर्शन किया पर हमारा प्रदर्शन सही ढंग से बिना हिंसा के हुई।
जो भी लीक से हटकर बोलता है उसे रास्ते से हटा दिया जाता है-जयराम
वहीं जयराम को रेल टेका आंदोलन के लिए टारगेट के मौके पर बोले कि हमारे समाज का इतिहास रहा है कि जो कोई भी लीक से हटकर बुलंद होकर आवाज उठाता है उसे रास्ते से हटा दिया जाता है ये तो सच्चाई है।
Read More-धनबाद के महुदा में नाबालिक को बहला फुसलाकर जबरन विवाह कराने का आरोप, पांच पर मामला दर्ज
वहीं जेएलकेम के द्वारा रेल टेका का समर्थन करने पर पार्टी के कई बड़े नेताओं और कार्यकर्ताओं के पार्टी छोड़ने के बाद उन्हीं नेताओं के द्वारा पार्टी पर बयानबाजी की जा रही है। बयान पर जयराम ने कहा कि वो सिर्फ एक मोनोपोली के तहत लोगों के अंदर नकारात्मक भाव उत्पन्न करवाया जा रहा है।













