Sports : न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज के बीच नेल्सन में खेले गए तीसरे टी-20 मैच में न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को 9 रन से हराकर सीरीज में मजबूत बढ़त ले ली। इस जीत के साथ ही अब न्यूजीलैंड की टीम ने सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली। मैच में स्पिनर ईश सोढ़ी ने 3 विकेट झटके जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ दी मैच से नवाजा गया।
Read More-1971 के बाद पहली बार बांग्लादेश पहुंचा पाकिस्तान का वॉरशिप, बांग्लादेशी युद्धपोत ने दी सलामी
न्यूजीलैंड की टीम ने 20 ओवर में 178 रन बनाए
पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने 20 ओवर में 178 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे ने 34 गेंदों में शानदार 56 रन बनाए वहीं डेरिल मिचेल ने 24 गेंदों पर 41 रन की तेजतर्रार पारी खेलकर टीम को 178 रनों तक पहुंचाया। वेस्टइंडीज की तरफ से मैथ्यू फोर्ड और जेसन होल्डर ने 2-2 विकेट लिए।
Read More-पहले हथौड़े से वार फिर चाकू से काट उतारा मौत के घाट, मासूमो के सामने ही महिला की हत्या से सनसनी
आखिरी ओवर में 12 रन नहीं बना सकी कैरेबियन टीम
179 रन का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 19.5 ओवर में 168 रनों पर ही सिमट गई। वेस्टइंडीज की टीम एक समय अपने 8 विकेट 88 रन पर ही गंवा दिये थे। लेकिन उसके बाद रोमारियो शेफर्ड (49) और शमार स्प्रिंगर (39) ने मैच को काफी रोमांचक बना दिया।
Read More-पति की दूसरी शादी से नाराज महिला ने उठाया ऐसा खौफनाक कदम कि…
हालांकि दोनों के आउट होने के बाद पूरी टीम 168 रनों पर सिमट गई। टॉीम को आखिरी ओवर में 12 रनों की जरुरत थी पर टीम 9 रनों से पिछड़ गई और टीम को हार का सामना करना पड़ता है। न्यूजीलैंड की तरफ से ईश सोढ़ी ने 3 विकेट झटके।













