रांची: रांची के पिठोरिया थाना क्षेत्र के हेड़ाबालू में सरहुल जुलूस के दौरान झालर को लेकर हुए विवाद में बुधवार को केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष अजय तिर्की ने प्रशासन से आरोपितों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि 24 घंटे के भीतर गिरफ्तारी नहीं होती, तो पिठोरिया चौक को बंद कराया जाएगा।
Powered by myUpchar
झालर को लेकर हुआ था दो पक्षों में विवाद
Powered by myUpchar
उल्लेखनीय है कि रांची के पिठोरिया थाना क्षेत्र के हेड़ाबालू में सरहुल को लेकर झालर लगाया था। सरहुल जुलूस के दौरान यह झालर जुलूस के झंडे से टूट गया था। इसके बाद जिन लोगों ने झालर लगाया था, वो भड़क गये। इसके बाद लोगों ने सरहुल जुलूस में शामिल लोगों पर मंगलवार को हमला कर दिया था।
इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट भी हुई थी। हालांकि गांव के कुछ प्रबुद्ध लोगों ने आगे आकर मामले को संभाला और मारपीट कर रहे महिलाओं और पुरुषों को खदेड़ा। घटना के बाद इलाके में स्थिति तनावपूर्ण हो गयी थी। इसको देखते हुए पुलिस की टीम लगातार कैंप कर रही है। सरहुल शोभायात्रा का नेतृत्व कर रहे पाहन समेत आठ लोगों को चोटें आईं। वहीं दूसरे पक्ष के चार समेत अन्य को चोटें आई हैं।
अतिरिक्त पुलिसबल की तैनाती, स्थिति नियंत्रण में
मारपीट की घटना में के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर डीएसपी अमर कुमार पांडेय, थाना प्रभारी अभय कुमार, कांके सीओ जय कुमार राम, प्रमुख सोमनाथ मुंडा, उपप्रमुख अंजय बैठा सहित कई अधिकारी पहुंचे। दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। इसके बाद घायलों को अस्पताल भिजवाया और एहतियात तौर पर अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। इधर, घटना को लेकर डीएसपी अमर कुमार पांडेय ने बताया कि दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत करा दिया गया है। स्थिति नियंत्रण में है।

बाबूलाल मरांडी का आया बयान
बाबूलाल मरांडी ने झारखण्ड सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि एक विशेष समुदाय का दुस्साहस इतना बढ़ गया है कि रांची के पिठौरिया में सरहुल पर्व के उत्सव में बाधा पहुंचाई गई और पवित्र झंडे का अपमान किया गया।उन्होंने आरोप लगाया कि न तो सरकार सरना स्थलों की रक्षा कर पा रही है और न ही सरहुल उत्सव की सुरक्षा सुनिश्चित कर रही है। मरांडी ने रांची पुलिस से मांग की कि सरहुल जुलूस में बाधा डालने वाले उपद्रवियों पर बिना किसी देरी के सख्त कार्रवाई की जाए।