रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज कांके रोड स्थित अपने आवासीय कार्यालय में 16वें वित्त आयोग टीम के झारखंड दौरे पर राज्य सरकार की तैयारियों की समीक्षा की। इस मौके पर वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर समेत वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
बैठक के दौरान राज्य सरकार द्वारा वित्त आयोजग के समक्ष प्रस्तुत की जाने वाली सिफारिशों पर व्यापक विचार-विमर्श हुआ. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि राज्य के विकास का एक समग्र और प्रभावशाली खाका आयोग के समक्ष पेश किया जाए। जिससे शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों के विकास की रफ्तार को मजबूती मिल सके।
30 मई को राज्य सरकारा के मंत्रियों के साथ की जाएगी बैठक
मुख्यमंत्री को अधिकारियों ने जानकारी दी कि 16वें वित्त आयोग की 11 सदस्यीय टीम, जिसकी अध्यक्षता अरविंद पनगढ़िया कर रहे है, 28 मई से चार दिवसीय झारखंड दौरे पर आ रहे है। दौरे के दौरान 30 मई को रांची में राज्य सरकार के मंत्रियों और अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक करेगे। जिसमें राज्य की वित्तीय स्थिति, अनुदान राशि के उपयोग, केंद्रीय सहायता के मद का विवरण और अन्य विषयों पर चर्चा की जाएगी। इस दौरान राज्य सरकार कृषि, सिचाई, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं, आधारभूत संरचना औऱ पर्यटन जैसे प्राथमिक क्षेत्रों में हो रहे विकास कार्य को पीपीटी के माध्यम से आयोग को प्रस्तुत किया जाएगा। साथ ही आयोग को राज्य की सामाजिक और आर्थिक प्रगति से भी अवगत कराया जाएगा। राज्य सरकार आयोग को एक ज्ञापन भी सौंपेगी।
29 मई को देवघर जाएगी आयोग की टीम
ध्यान रहे कि 29 मई यानी कल आयोग की टीम देवघर जाएगी, जहां बाबा बैद्यानाथ धाम में पूजा के बाद प्रमंडल स्तरीय स्थानीय निकायों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की जाएगी। 30 मई को रांची में आयोग उद्योग, व्यापार, स्थानीय निकायों के प्रतिनिधियों के साथ संवाद करेगी औऱ उसी दिन राज्य के मंत्री अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक करेंगे। अगले दिन यानी 31 मई को टीम रांची से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएगी।







