Powered by myUpchar
Ranchi: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 19 अप्रैल से 27 अप्रैल तक स्पेन और स्वीडन के दौरे पर रहेंगे, जहां वे एक वरिष्ठ सरकारी और उद्योग प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे। इस दौरे का उद्देश्य झारखंड और स्पेनिश उद्यमों के बीच औद्योगिक एवं ऊर्जा क्षेत्र में सहयोग को बढ़ावा देना और राज्य में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) को आकर्षित करना है।
Powered by myUpchar
सीएम के प्रतिनिधिमंडल शामिल अधिकारी
मुख्यमंत्री के साथ इस प्रतिनिधिमंडल में उनकी पत्नी कल्पना मुर्मू सोरेन, मुख्य सचिव अलका तिवारी, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, उद्योग सचिव अरवा राजकमल, निदेशक उद्योग सुशांत गौरव और निजी सलाहकार अजय कुमार सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं।
निवेशकों औऱ सार्वजनिक संस्थानों के साथ सीएम करेंगे बातचीत
दौरे के दौरान प्रतिनिधिमंडल स्पेन और स्वीडन के प्रमुख औद्योगिक और ऊर्जा समूहों, निवेशकों और सार्वजनिक संस्थानों के साथ उच्च स्तरीय बातचीत करेगा। इसके साथ ही B2B बैठकें और व्यापार मंच आयोजित किए जाएंगे, जिनमें झारखंड की औद्योगिक नीतियों, निवेश अवसरों और सार्वजनिक-निजी साझेदारी की संभावनाओं को प्रस्तुत किया जाएगा। झारखंड, जो भारत के सबसे संसाधन-संपन्न राज्यों में शामिल है, औद्योगिक उत्पादन में अग्रणी रहा है। टाटा स्टील, सेल, एनटीपीसी, वेदांता, लिंडे ग्रुप और अडानी पावर जैसी बड़ी कंपनियों ने यहां निवेश किया है। भारत और स्पेन के बीच 2024 में 8.78 बिलियन डॉलर का द्विपक्षीय व्यापार हुआ, जिसमें 6.3% की वार्षिक वृद्धि दर्ज की गई। वहीं मुख्यमंत्री का यह दौरा झारखंड की वैश्विक निवेश संभावनाओं को नई ऊंचाई देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।