बिरनी : बिरनी प्रखंड के बनपुरा गांव में ज़मीन विवाद ने तूल पकड़ लिया है। बुधवार को ग्रामीणों ने अंचल अधिकारी (सीओ) संदीप मद्धेशिया को आवेदन सौंपकर गांव की सीमा का तत्काल सीमांकन कराने की मांग की। ग्रामीणों का आरोप है कि सिमराढाब और पलौंजिया के कुछ लोग रैयती ज़मीन का बहाना बनाकर बनपुरा की सरकारी सीमा (खाता संख्या 29, प्लॉट संख्या 638) में अवैध दीवार खड़ी कर अतिक्रमण कर रहे हैं।
बीते शनिवार को जब बालसुंदर साव, बीरेंद्र साव और अजय साव दीवार खड़ी कर रहे थे, तभी ग्रामीणों ने अंचल निरीक्षक सह राजस्व कर्मचारी पंचानंद राय को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे राजस्व कर्मी ने निर्माण को सीमा विवाद का मामला बताया और मापी होने तक काम रोकने का निर्देश दिया। लेकिन आरोपितों ने उल्टा राजस्व कर्मी पर ही धौंस जमानी शुरू कर दी और कहा, “अगर अंचल निरीक्षक हो, तो आईडी दिखाओ नहीं तो भाग जाओ।” वहीं घटना की सूचना मिलते ही सीओ संदीप मद्धेशिया और थाना प्रभारी आकाश भारद्वाज ने मौके पर पहुंचकर हालात को संभाला। तय कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार को अमीन की मौजूदगी में सीमांकन किया गया, जिसमें स्पष्ट रूप से पाया गया कि निर्माण कार्य बनपुरा सीमा में हो रहा है। इसके बावजूद आरोपितों ने मापी को मानने से इनकार कर दिया और एक बार फिर अधिकारियों पर भड़क उठे।
थाना प्रभारी की त्वरित कार्रवाई से माहौल फिर से शांत हुआ। ग्रामीणों ने सीओ से मांग की है कि जब तक सीमांकन की अंतिम पुष्टि नहीं हो जाती, तब तक निर्माण कार्य पर रोक लगाई जाए और दोषियों पर कानूनी कार्रवाई हो।







