National News: श्रीलंका में तबाही मचाने के बाद साइक्लोन ‘दितवाह’ अब भारत की ओर बढ़ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार यह तूफान रविवार को तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटीय इलाकों से टकराएगा। कुड्डालोर, नागपट्टिनम, मयिलादुथुराई, विल्लुपुरम और चेंगलपट्टू सहित कई जिलों में तेज हवाओं और भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है।
राहत-बचाव की व्यापक तैयारी
तमिलनाडु के तटीय जिलों में NDRF और SDRF की 28 से अधिक टीमें तैनात की गई हैं। इसके अलावा महाराष्ट्र और गुजरात के NDRF बेस से भेजी गई 10 अतिरिक्त टीमें भी चेन्नई पहुंच चुकी हैं।
परिवहन और शिक्षा पर असर
भारी वर्षा के कारण शनिवार को तमिलनाडु में 54 उड़ानें रद्द करनी पड़ीं। पुडुचेरी सेंट्रल यूनिवर्सिटी ने तूफान के मद्देनजर छुट्टी की घोषणा करते हुए सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। पुडुचेरी, कराईकल, माहे और यनम में सोमवार तक सभी स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे।
श्रीलंका में भारी नुकसान
दितवाह के कारण श्रीलंका में बाढ़ और भूस्खलन से 150 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 100 से ज्यादा लोग लापता हैं। वहीं चेन्नई की उड़ानें रद्द होने के चलते कोलंबो एयरपोर्ट पर करीब 300 भारतीय यात्री पिछले तीन दिनों से फंसे हुए हैं। ये यात्री दुबई से श्रीलंका होकर भारत लौट रहे थे।
राज्यों की तैयारी
तमिलनाडु
- 14 NDRF टीमें पहले से तैनात, पुणे और वडोदरा से भेजी गईं 10 और टीमों ने मोर्चा संभाला।
- रामेश्वरम-चेन्नई सेक्टर में 11 ट्रेनों के रूट बदले गए।
- इंडिगो ने जाफना, तूतीकोरिन और तिरुचिरापल्ली की कई उड़ानें रद्द कीं।
पुडुचेरी
- 2 NDRF टीमें तैनात।
- सेंट्रल यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं स्थगित।
- पुडुचेरी, कराईकल, माहे और यनम में सोमवार तक सभी शैक्षणिक संस्थान बंद।
आंध्र प्रदेश
- 3 दिसंबर तक राज्य के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।












