World News: बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवाती तूफान सेन्यार का असर अभी पूरी तरह खत्म भी नहीं हुआ था कि साइक्लोन दितवाह ने श्रीलंका में नए सिरे से तबाही मचा दी है। शुक्रवार को आए इस नए चक्रवात का अभी लैंडफॉल नहीं हुआ है, लेकिन इसके बावजूद इसका प्रभाव बेहद विनाशकारी हो चुका है।
तेज़ आंधी, तूफान, लगातार बारिश और भूस्खलन के कारण अब तक 56 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 21 लोग अभी भी लापता हैं। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि अगले 12 घंटों में तूफान और शक्तिशाली हो सकता है, जब यह पूरे द्वीप के ऊपर से गुजरेगा।
Read more- Breaking: बेड़ो के उत्तम ज्वेलर्स में चोरी, लाखों के जेवरात ले उड़े चोर
24 घंटे में 300 मिमी से ज्यादा बारिश
पिछले 24 घंटों में श्रीलंका में 300 मिलिमीटर (11.8 इंच) से अधिक बारिश दर्ज की गई। भारी बारिश के कारण हुए लैंडस्लाइड सबसे घातक साबित हुए हैं। दितवाह लैंडफॉल से पहले ही बड़े पैमाने पर तबाही ला चुका है।
डिज़ास्टर मैनेजमेंट सेंटर (DMC) के अनुसार, देशभर में 43,991 लोगों को विभिन्न स्कूलों और सार्वजनिक शेल्टरों में पहुंचाया गया है। कई परिवार अभी भी छतों या बाढ़ग्रस्त इलाकों में फंसे हुए हैं, जिनके लिए बचाव अभियान जारी है।
गर्म समुद्री सतह तूफान को बना रही है और मजबूत
मौसम विभाग का कहना है कि Warm Sea Surface Temperatures तूफान को और शक्तिशाली बना रहे हैं। तूफान श्रीलंका के बाद तमिलनाडु की दिशा में बढ़ रहा है, और श्रीलंका-मन्नार की खाड़ी-पाक जलडमरूमध्य-तमिलनाडु को प्रभावित करता हुआ आगे बढ़ेगा। भूमि के निकट आने पर घर्षण और सूखी हवाएं इसके ढांचे को प्रभावित करेंगी, लेकिन विशेषज्ञों का अनुमान है कि कम से कम अगले 48 घंटे तक दितवाह सक्रिय रहेगा।
Read more- झारखंड में आज से ठंड में मिलेगी राहत, तापमान में बढ़ोतरी के आसार
श्रीलंका में ‘लॉकडाउन जैसी स्थिति’
भीषण बारिश और तूफान के चलते श्रीलंका में:
- स्कूल बंद
- ट्रेन सेवाएं रोक दी गईं
- कोलंबो स्टॉक एक्सचेंज बंद
- कई जिलों में लोगों को घरों से न निकलने की सलाह
DMC के इमरजेंसी ऑपरेशन डायरेक्टर ब्रिगेडियर एस. धर्मविक्रमा ने बताया कि कई गांवों तक पहुंचना मुश्किल हो गया है क्योंकि लैंडस्लाइड से सड़कें पूरी तरह अवरुद्ध हैं। उन्होंने कहा, “हम प्रभावित इलाकों में लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे हैं, लेकिन कई स्थानों पर पहुंचना बेहद चुनौतीपूर्ण है। सभी लोगों को सुरक्षित निकालने की पूरी कोशिश जारी है।”












