KhabarMantra: पूर्वी टुंडी प्रखंड अंतर्गत बीआरसी कार्यालय फतेहपुर में सोमवार को सहदेव महतो ने बीईओ के रूप में पदभार ग्रहण किया। इससे पहले, बीईओ राजीव रंजन ने नए बीईओ सहदेव महतो को गोविंदपुर और पूर्वी टुंडी का पदभार सौंपा और उन्हें बुके देकर स्वागत किया।
इस मौके पर बीईओ राजीव रंजन का लोहरदगा जिले में तबादला हो गया है। बीआरसी कार्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में बीआरपी एवं सीआरपी ने उनके कार्यकाल की सराहना की और उनके योगदान को याद किया।
सहदेव महतो ने पदभार ग्रहण करते हुए सभी कर्मचारियों से सहयोग की अपील की और कार्यालय की कार्यशैली को और बेहतर बनाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता जताई।






