पहलगाम हमले को अब कुछ दिन बीत चुके है, लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच में रिश्ते हर बीतते दिन के साथ तनावपूर्ण होते जा रहे है. वहीँ सुरक्षाबल और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है.
शनिवार को फिरसे कश्मीर के कुलगाम जिले में गिद्दर गाँव में सुबह सुरक्षाबलों और आतंकी के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है. जानकारी के मुताबिक जब सेना इलाके में तलाशी ले रही थी तभी आतंकियों ने फायरिंग शुरू करदी. हालांकि ,जानमाल का नुकसान नही हुआ है, पर सेना ने इलाके को पूरी तरीके से घेर लिया है, और भागने के सभी रास्ते बंद करदिये है. सेना का तलाशी अभियान जा रही है. पर बता दें की ये पिछले 72 घंटे में आतंकियों और सेना के बीच हुई ये पांचवी मुठभेड़ है.
Read More: पहलगाम आतंकी हमला, स्केच से मिलते हुए शक्ल वाले तीन युवक हिरासत में











