Jharkhand News: Goa accident ने देश को हिला कर रख दिया है। और जिस प्रकार Goa accident में झारखंड के 3 युवकों की मौत हुई है। इसके परिजनों को 4-4 लाख रुपया देने का काम सरकार करेगी। इसके साथ ही उन्होंने देश के प्रधानमंत्री से मृतक के परिजनों को 1 करोड़ देने की मांग की है।
इरफान अंसारी ने कहा कि गोवा में देश भर से सैलानी घूमने जाते है। ऐसे में गोवा में ही इस प्रकार की घटना होती है तो वो काफी चिंताजनक है।
Read more- झारखंड में बढ़ी कनकनी: गुमला 3.5°C पर सबसे ठंडा, 11 जिलों में येलो अलर्ट जारी
बता दें कि गोवा के नाइट क्लब में शनिवार रात लगी आग में मरने वालों में झारखंड के तीन युवक भी शामिल हैं। रविवार सुबह जानकारी मिलते ही इनके गांवों में मातम का माहौल है। हादसे में कुल 25 लोगों की मौत हुई है
Read more- 7वें दिन भी Indigo Flights का कहर, 3,900 उड़ानें रद्द; एयरलाइन का दावा- जल्द सुधार होगा











