रोहतास जिले की पुलिस ने नशे के कारोबार पर करारी चोट करते हुए गांजा तस्करों की एक बड़ी साजिश का भंडाफोड़ किया है. यह पूरी कार्रवाई किसी थ्रिलर फिल्म के सीन जैसी रोमांचक रही. मामला रोहतास जिले के डेहरी ऑन सोन क्षेत्र का है, जहां राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुजर रहे एक संदिग्ध पिकअप वाहन को पुलिस ने फिल्मी अंदाज़ में घेरकर रोक लिया.
Powered by myUpchar
जब गाड़ी की तलाशी ली गई, तो ऊपर से सिर्फ कटहल दिखाई दे रहे थे. लेकिन जब उन कटहलों की परतें हटाई गईं, तो नीचे से करीब 2 क्विंटल 75 किलो गांजा बरामद हुआ, जिसे बड़ी चालाकी से छिपाया गया था. जांच में सामने आया कि इस गांजे की खेप उड़ीसा से लाई गई थी और बिहार के अलग-अलग हिस्सों में सप्लाई की जानी थी.
Powered by myUpchar
इस ऑपरेशन की अगुवाई रोहतास के पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार ने की. उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि उड़ीसा से गांजे की एक बड़ी खेप बिहार लाई जा रही है. सूचना को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने एक रणनीतिक योजना बनाई और डेहरी इलाके में संदिग्ध वाहन की घेराबंदी की व्यवस्था की.
जैसे ही वह वाहन हाईवे पर पहुंचा, पुलिस ने चारों ओर से उसे घेर लिया और मौके पर ही दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. जांच में यह भी पता चला कि दोनों आरोपी पहले भी शराब तस्करी के मामलों में शामिल रह चुके हैं.