रांची: झारखंड में एक मई से बिजली की दरों में वृद्धि होने जा रही है.झारखंड बिजली विनियामक आयोग ने औसतन 6.34 प्रतिशत की वृद्धि को मंजूरी दी है. इस निर्णय को मेंबर टेक्निकल अतुल कुमार और मेंबर लॉ महेंद्र प्रसाद ने अनुमोदित किया.
Powered by myUpchar

ग्रामीण और शहरी उपभोक्ताओं पर असर
Powered by myUpchar
ग्रामीण क्षेत्रों में अब उपभोक्ताओं को प्रति यूनिट 40 पैसे अधिक चुकाने होंगे. बिजली दर 6.30 रुपये से बढ़कर 6.70 रुपये प्रति यूनिट हो गई है.शहरी क्षेत्रों में प्रति यूनिट 20 पैसे की बढ़ोतरी की गई है, जिससे दर 6.65 रुपये से बढ़कर 6.85 रुपये प्रति यूनिट हो जाएगी.
कॉमर्शियल श्रेणी में भी बदलाव
घरेलू एचटी कॉमर्शियल उपभोक्ताओं के लिए दर 6.25 रुपये से बढ़ाकर 6.40 रुपये प्रति यूनिट कर दी गई है. कमर्शियल उपभोक्ताओं को भी अब अधिक भुगतान करना होगा.ग्रामीण क्षेत्रों में 10 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि हुई है.शहरी क्षेत्रों में 5 पैसे प्रति यूनिट अधिक देना होगा.
इस संशोधन के बाद कमर्शियल उपभोक्ताओं की दरें इस प्रकार होंगी:
शहरी कमर्शियल: 6.65 → 6.70 रुपये प्रति यूनिट
ग्रामीण कमर्शियल : 6.10 → 6.20 रुपये प्रति यूनिट कोई बदलाव नहीं हुआ फिक्स्ड चार्ज में