Powered by myUpchar
रांची – झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की हालिया विदेश यात्रा को लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता प्रतुल सहदेव ने तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को इस यात्रा की बहुत-बहुत शुभकामनाएं, लेकिन हर तस्वीर में वह बैग लेकर घूमते नजर आ रहे हैं। अगर मुख्यमंत्री पहले ही कह देते कि वे घूमने जा रहे हैं, तो जनता भी चुप रहती, लेकिन बिजनेस मीटिंग्स और निवेश के नाम पर भ्रमित किया गया।
Powered by myUpchar
प्रतुल सहदेव ने आरोप लगाया कि इस पूरे दौरे पर करीब साढ़े चार करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं, और रांची की एक प्रतिष्ठित टूरिज्म एजेंसी के माध्यम से यह भारी खर्च किया गया। उन्होंने दावा किया कि मुख्यमंत्री को फुटबॉल खेलने का शौक है, लेकिन उन्होंने जिस क्लब से तस्वीरें साझा कीं, वह बरसुलोना एफसी नहीं बल्कि कोई और क्लब था। उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री ने ऐसे व्यक्ति से टाई-अप किया है, जिसने भारत के खिलाफ विवादास्पद बयान दिए हैं। साथ ही, सीएम द्वारा वोल्वो कंपनी के दौरे पर भी सवाल उठाते हुए कहा गया कि अगर वोल्वो ही देखना था तो बेंगलुरु चले जाते।