कल खेले गए आईपीएल 2025 के 39वें मैच में गुजरात टाइटंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 39 रनों से हराया. यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला गया था.KKR के कप्तान अजिंक्य रहाने ने टॉस जीत कर गेंदबाज़ी का फैसला लिया और गुजरात को पहले बल्लेबाज़ी करने कहा.
Powered by myUpchar
गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 198/3 का स्कोर बनाया.जिसमे कप्तान शुभमन गिल ने शानदार 90 रन बनाए, और वही साई सुदर्शन ने 52 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. दोनों ने पहले विकेट के लिए 114 रन की साझेदारी की।
Powered by myUpchar
फिर दूसरी पारी में कोलकाता की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 159/8 रन ही बना सकी. जिसमे कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 50 रन बनाए, लेकिन टीम लगातार विकेट गंवाती चली गई. वही गुजरात के गेंदबाजों में राशिद खान और प्रसिद्ध कृष्णा ने 2-2 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया.
इस जीत के साथ गुजरात टाइटंस ने पॉइंट्स टेबल में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है.