मुंबई इंडियंस ने बुधवार को खेले गए आईपीएल 2025 के मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। यह मुकाबला राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया था. मुंबई के कप्तान ने टॉस जीत कर हले गेंदबाज़ी का निर्णय लिया , और हैदराबाद को बल्लेबाज़ी का मौका दिया .फिर, पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने 143 रन बनाए. हालांकि ,मुंबई ने इस लक्ष्य को 15.4 ओवर में हासिल कर लिया.
Powered by myUpchar
पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी हैदराबाद की बल्लेबाजी में संघर्ष देखने को मिला. टीम ने जल्दी ही अपने कई महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए.फिर, हेनरिक क्लासेन ने 71 रन की शानदार पारी खेली और अभिनव मनोहर ने 43 रन बनाकर उनका साथ दिया. हालांकि, टीम का स्कोर 143 रन तक ही पहुंच सका. मुंबई के गेंदबाजों में ट्रेंट बोल्ट ने चार विकेट और दीपक चाहर ने दो विकेट लिए.
Powered by myUpchar

फिर दूसरी पारी में 144 रन का पीछा करते हुए मुंबई की शुरुआत थोड़ी धीमी रही. सलामी बल्लेबाज रयान रिकल्टन 11 रन पर आउट हो गए. इसके बाद विल जैक्स भी 22 रन बनके पविल्लियन को लौट गए. कप्तान रोहित शर्मा ने 70 रन की अर्धशतकीय पारी खेली और सूर्यकुमार यादव ने 40 रन बनाते हुए टीम को जीत दिलाई.
इस जीत के साथ मुंबई इंडियंस ने पॉइंट्स टेबल में तीसरा स्थान हासिल कर लिया है। वहीं, हैदराबाद नौवें स्थान पर बनी हुई