Ranchi : झारखंड में हो रहे अवैध कोयला कारोबार का नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने फिर एक बार पर्दाफाश किया है। बाबूलाल ने राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके द्वारा खुलासा करने के बाद ईडी की टीम हरकत में आई। ईडी की कार्रवाई के कोयला चोरी में कुछ समय के लिए कमी देखी गई थी, लेकिन अब यह नेटवर्क दोबारा सक्रिय होने की कोशिश में है।
Read More- लोहरदगा में मर्डर, सनकी युवक ने वृद्ध को उतारा मौत के घाट
बाबूलाल ने खुलासा करते हुए कहा कि कोयला सिंडिकेट अपने संपर्कों को गुप्त रखना चाह रही है जिसके लिए वे लगातार अपनी तकनीक बदल रहा है। आगे उन्होंने कहा कि बैंक मोड़ क्षेत्र के एक दुकानदार द्वारा हाल ही में 55 आईफोन मंगाए जाने की सूचना मिली है।
फेसटाइम के जरिये चल रहा है अवैध कोयले का खेल
ये माफिया अब सामान्य कॉल ट्रेस होने के डर से अब फेसटाइम जैसी इंटरनेट आधारित सुविधाओं के जरिए बातचीत कर अवैध गतिविधियां संचालित करने की तैयारी की जा रही है।
Read More-Big Breaking : भुवनेश्वर में केंद्रीय विद्यालय-3 के पास धमाके से मची हड़कंप
उन्होंने केंद्रीय एजेंसियों से इन फोन खरीदों, उपयोगकर्ताओं और संभावित नेटवर्क पर कड़ी निगरानी रखने का आग्रह किया। मरांडी ने कहा कि तकनीक कितनी भी बदली जाए, राज्य की संपत्ति की लूट रोकने के प्रयास जारी रहेंगे।













