Jharkhand news- झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) की ओर से कक्षा 10वीं का रिजल्ट आज जारी कर दिया गया है. परीक्षा में शामिल हुए 4,33,890 छात्रों को अपने परिणाम का बेसब्री से इंतजार था, जो खत्म हो चुका है. छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in और jacresults.com पर जाकर चेक कर सकते हैं.
जिला वाइज टॉपर्स: कोडरमा सबसे आगे
इस साल कुल 91.71 फीसदी छात्र पास हुए हैं. झारखंड के सारे जिलों में से कोडरमा जिले के छात्रों ने सबसे बेहतर प्रदर्शन दिया है. जहां छात्रों का पास प्रतिशत पाकुड़ – 96.83%, जामताड़ा – 96%, लातेहार – 96.25% रहा, वहीं कोडरमा में 97.83% छात्र सफल हुए है.
ऐसे करें JAC 10th Result 2025 चेक:
- सबसे पहले वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in या jacresults.com पर जाएं.
- होम पेज पर “Latest News” सेक्शन में जाएं.
- वहां Jharkhand 10th Result 2025 के लिंक पर क्लिक करें.
- अब अपना रोल नंबर और रोल कोड दर्ज करें.
- सबमिट करते ही स्क्रीन पर आपका रिजल्ट दिख जाएगा.
- रिजल्ट का प्रिंट निकालकर भविष्य के लिए सुरक्षित रखें.
DigiLocker पर ऐसे चेक करें JAC 10th Result:
- DigiLocker की वेबसाइट ([www.digilocker.gov.in](http://www.digilocker.gov.in)) या मोबाइल ऐप पर जाएं.
- अपने आधार नंबर/मोबाइल नंबर से लॉगिन करें.
- Education सेक्शन में जाएं और “Jharkhand Academic Council” सिलेक्ट करें.
- कक्षा 10वीं का परिणाम चुनें और अपना रोल नंबर व अन्य जरूरी जानकारी भरें.
- आपकी मार्कशीट स्क्रीन पर आ जाएगी, जिसे डाउनलोड भी किया जा सकता है.
झारखंड बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025: पास प्रतिशत और डिवीजन वाइज आंकड़े
• कुल परीक्षार्थी (हाजिर): 4,31,488
• कुल पास छात्र: 3,95,755
• फर्स्ट डिवीजन: 2,02,140
• सेकेंड डिवीजन: 1,57,294
• थर्ड डिवीजन: 17,521
रिजल्ट कहां और कैसे देखें?
छात्र झारखंड बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 इन वेबसाइट्स पर जाकर देख सकते हैं:
• jacresults.com
• results.digilocker.gov.in
• jac.jharkhand.gov.in
रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर और रोल कोड दर्ज करना होगा.
झारखंड बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2024: पिछले वर्षों का कैसा रहा प्रदर्शन?
वर्ष पास प्रतिशत
2016 57.29%
2017 57.91%
2018 59.48%
2019 70.77%
2021 95.93%
2022 95.60%
2023 95.38%
2024 90.39%
________________________________________
JAC 10वीं टॉपर 2024: कौन रही थी झारखंड की टॉपर?
• टॉपर का नाम: ज्योत्सना ज्योति
• स्कूल: इंदिरा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, हजारीबाग
• प्राप्त अंक: 99.2%
• टॉप 3 में लड़कियां: टॉप 3 में 4 लड़कियां शामिल थीं, और सभी हजारीबाग के एक ही स्कूल से थीं।
________________________________________
जिलेवार प्रदर्शन 2024: किन जिलों ने दिखाया था बेहतरीन रिजल्ट?
जिला पास प्रतिशत
सिंहभूम 94.075%
जमशेदपुर 94%
लातेहार 93.23%
हजारीबाग 93%
कोडरमा 92%
गोड्डा 90.005%
चतरा 89.839%
रांची 89.659%
देवघर 84%







