IIT कानपुर के द्वारा JEE Advanced 2025 का रिजल्ट आधिकारिक तौर पर जारी कर दिया गया है. परीक्षा में शामिल हुए लाखों स्टूडेंट्स अब अपना स्कोरकार्ड jeeadv.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. साथ ही फाइनल Answer-key भी वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गई है.
इस साल कैसा रहा कट-ऑफ?
इस साल के लिए कॉमन रैंक लिस्ट (CRL) का कट-ऑफ 20.56% रखा गया है. अन्य कैटेगिरी के कट-ऑफ कुछ इस प्रकार रहे:
- OBC/EWS: 10.50%
- SC/ST: 10.28%
JoSAA काउंसलिंग: कल से रजिस्ट्रेशन शुरू
JEE Advanced में सफल हुए कैंडिडेट्स अब JoSAA काउंसलिंग 2025 में हिस्सा लेंगे. जिसके लिए रजिस्ट्रेशन कल से यानी 3 जून से शुरु होगा. बता दें टॉइस फिलिंग की अंतिम तारीख 11 जून तक है. काउंसलिंग का समापन 28 जुलाई तक होगा. इस बार काउंसलिंग कुल 6 राउंड में होगी. जो कि, पिछले साल 5 थे.
read more- Share Market में मचा हड़कंप, ट्रम्प की Tariff घोषणा से टूटा मार्केट
लड़कियों को मिलेगा Supernumerary कोटा
IITs में लड़कियों के लिए सुपरन्यूमरेरी सीट्स इस बार भी लागू की जाएगी. महिला उम्मीदवारों को Female Pool और Gender Neutral Pool दोनों में मौका मिलेगा. अगर किसी लड़की की रैंक अच्छी है, तो वह जेंडर न्यूट्रल सीट पर भी एडमिशन ले सकती है.
चॉइस लॉक के बाद नहीं कर पाएंगे बदलाव
JoSAA के नियमानुसार, कैंडिडेट्स को 11 जून तक अपनी चॉइस लॉक करनी होगी. अगर समय पर चॉइस लॉक नहीं की गई तो ऑटोमैटिक लॉक हो जाएगी. एक बार लॉक हो गई चॉइस में बदलाव संभव नहीं होगा.
read more- आज का राशिफल: किसे मिलेगी तरक्की की चाबी और किसे करना होगा इंतज़ार?
जानिए JEE Advanced एग्जाम पैटर्न
- मोड: कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT)
- पेपर: दो (पेपर 1 और पेपर 2), हर एक के लिए 3 घंटे
- सेक्शन: Physics, Chemistry, Maths– हर पेपर में कुल 58 सवाल
- योग्यता: JEE Mains क्वालिफाई करना जरूरी
कौन कराता है JEE Advanced?
हर साल भारत के टॉप 7 IITs में से कोई एक संस्थान JEE Advanced का आयोजन करता है.
IIT खड़गपुर, IIT कानपुर, IIT मद्रास, IIT दिल्ली, IIT बॉम्बे, IIT गुवाहाटी, IIT रुड़की और IISc बेंगलुरु.












