Dhanbad : धनसार शहर के धनसार थाना क्षेत्र के पत्थराकुली बेरा कोलियरी स्थित एक निजी पब्लिक स्कूल में मंगलवार सुबह एक अज्ञात व्यक्ति ने छात्र गौरव भट्टाचार्य का अपहरण करने का प्रयास किया, लेकिन गौरव की तत्परता और साहस के कारण यह प्रयास विफल रहा। गौरव आमटाल का निवासी है और वह सुबह करीब 11 बजे स्कूल वैन से स्कूल पहुंचा था।
आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही पुलिस
सूत्रों के अनुसार, आरोपी मोटरसाइकिल पर था, नीली शर्ट पहने और चेहरे पर रुमाल बांधे हुए था। गौरव ने हिम्मत दिखाते हुए आरोपी का हाथ दांत से काटा और खुद को छुड़ाकर लगभग दो किलोमीटर दूर झाड़ियों में जाकर छिप गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे सुरक्षित स्कूल पहुंचाया गया।
स्कूल प्राचार्य ने घटना की सूचना छात्र के पिता आशीष भट्टाचार्य और धनसार थाना प्रभारी मनोहर करमाली को दी। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और छात्र, परिजनों तथा स्कूल प्रबंधन से पूछताछ की। आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी और CCTV फुटेज की जांच में जुटी हुई है। थाना प्रभारी ने कहा कि परिजनों की लिखित शिकायत मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।









