गर्मी आने पे सब कोई छुट्टी जाने का सोचता है और टिकट्स बुक कराने की होड़ में लग जाता है. और आप अगर टिकट्स बुक कराने जा रहे है तो आपके लिए ये खबर जानना बहुत जरुरी है. 1 मई 2025 से भारतीय रेलवे टिकट्स बुकिंग में कुछ बदलाव करने जा रहा है. ये बदलाव आपके सफर को आसान और पारदर्शी बना सकता है. ज्यादा तर लोगो को कन्फर्म टिकेट न मिलने की परेशानी का सामना करना पड़ता है. तो,इसको गंभीरता से लेते हुए अब पूरी बुकिंग सिस्टम को रिसेट किया जायेगा. और इससे एजेंट लोग जो पैसा कमा रहे है उसपे भी रोक लग जायेगा.
Powered by myUpchar
रेलवे के तीन बड़े बदलाव :
Powered by myUpchar
एडवांस रिजर्वेशन पीरियड – अब टिकट्स की बुकिंग 120 दिन पहले से खुलेगी , ट्रेन चाहे कोई भी हो. इससे यात्रियों को पूरा पर्याप्त समय मिलेगा बुकिंग के लिए.
रिफंड सिस्टम – ट्रेन शुरू होने के 48 घंटे पहले कैंसिल की जाने वाली टिकट्स पर 75 प्रतिशत रिफंड मिलेगा. 24-48 घंटे के बीच में किये जाने पर केवल 50 प्रतिशत रिफंड मिलेगा. और अगर उसी दिन कैंसिल हुआ तो कोई रिफंड नहीं मिलेगा और वेटिंग टिकेट कन्फर्म ना होने पर यात्रियों को पूरा पैसा वापिस दिया जायेगा.
तत्काल टिकेट में बदलाव – AC कोच की तत्काल बुकिंग सुबह 10 बजे से शुरू होगी. स्लीपर की तत्काल बुकिंग सुबह 11 बजे शुरू होगी. किसी भी ट्रेन में केवल 30 प्रतिशत सीटें ही तत्काल कोटे में रहेगी और एक यूजर ID से दिन में केवल दो ही टिकेट बुक किये जा सकते है.
कुछ और बदलाव :
सीनियर सिटीजन्स को अब ऑनलाइन वेरिफिकेशन के बाद ही रियायत मिलेगी.
E- टिकेट को बढ़ावा मिलेगा जो की डिजिटल भारत को बढ़ावा देगा.