आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम के श्री वराहालक्ष्मी नरसिंह स्वामी मंदिर में आज अहले सुबह एक हादसा हो गया, जिसमें 8 श्रद्धालुओं की मौत हो गई. दरअसल, श्री वराहालक्ष्मी नरसिंह स्वामी मंदिर, सिम्हाचलम में चंदनोत्सव के दौरान तेज बारिश और हवाओं के कारण हाल ही में बनी नई दीवार गिर गई, जिससे कई श्रद्धालु मलबे के नीचे दब गए और सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, एक ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
Powered by myUpchar
बता दें मृतकों की संख्या 8 बताई जा रही है, जिसमें 5 पुरुष और 3 महिलाएं शामिल है. यह हादसा सुबह के 2:15 बजे हुआ, जब बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए लाइन में खड़े थे
Powered by myUpchar
घटना की सूचना प्रशासन को दी गई, जिसके बाद सूचना मिलते ही NDRF और SDRF की टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया. और कई घायलों को अस्पताल पहुंचाया साथ ही 7 शवों के मलबे से बाहर निकाला. फिलहाल, तलाशी अभियान जारी है.
वहीं, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने इस घटना पर गहरा शोक जताया है. उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि ‘यह हादसा अत्यंत दुखद है. हम पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं.’ आगे मंदिर प्रशासन ने तुरंत टिकट की लाइन को दूसरी दिशा में डायवर्ट कर दिया है ताकि दर्शन और अनुष्ठान सुचारु रूप से चलते रहें.