KhabarMantra: कोलकाता मे देर रात फलपट्टी मछुआ में एक होटल में आग लगने की वारदात सामने आई है. ये घटना मंगलवार की है. जानकारी के मुताबिक वहा मौजूद पुलिस आयुक्त मनोज कुमार वर्मा ने बताया की , इस आग में कुल 14 लोगो की मृत्यु हो गई है. बताया की ये घटना करीब 8:15 की है , और होटल ऋतुराज में यह आग लगी है जिसमे 14 लोग की जान चली गई और बाकियों को पुलिस ने बचा लिया है. कोलकाता पुलिस ने बताया की होटल में कुल 60 लोग मौजूद थे , जिसमे 11 पुरुष , एक महिला , और दो बच्चो की मृत्यु हो गई है.
Powered by myUpchar
मरने वालो में से 8 की पहचान कर ली गई है. बताया जा रहा है की 13 लोग आग में जलने से घायल है , हालांकि उनमे से 12 ठीक है और उन्हें हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है और एक अभी भी अस्पताल में भर्ती है. आग कैसे लगी इसकी पुष्टि अब तक नहीं हुई है , पर पुलिस जांच में लगी हुई है .
Powered by myUpchar