KhabarMantra:पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद , भारत सरकार ने सख्त कदम उठाते हुए , भारत में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों का वीज़ा रद्द कर उन्हें वापिस पाकिस्तान भेजने का आदेश दे दिया था. जिसके बाद से ही भारत में जहां-जहां पाकिस्तानी लोग रह रहे थे उन सब को वापिस उनके देश भेज दिया गया, और अभी भी भेजने की प्रकिरिया जारी है. उसी बीच भारत में रह रही सीमा हैदर का केस अभी भी उलझा हुआ है, और अब तक उसपे विचार किया जा रहा है और कोई निर्णय नहीं लिया गया है.
Powered by myUpchar

गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट की पुलिस ने अभी तक सीमा हैदर के मामले में कोई ठोस कदम नहीं उठाया है. पुलिस का कहना है कि सीमा के दस्तावेजों की जांच विदेशी पंजीकरण कार्यालय (एफआरओ) से करवाई जा रही है, लेकिन वहां से रिपोर्ट अभी तक नहीं मिली है. दस्तावेजों के सत्यापन की प्रक्रिया पूरी न होने के कारण न तो कोई चार्जशीट दाखिल की गई है और न ही कोई कानूनी निर्णय लिया जा सका है.
Powered by myUpchar
सीमा हैदर ने भारत की नागरिकता के लिए आवेदन किया है और वह लगातार यह कह रही हैं कि अब उनकी पूरी जिंदगी भारत में ही बस चुकी है. उन्होंने हिंदू धर्म अपना लिया है और भारतीय नागरिक सचिन मीणा से विवाह कर लिया है, और उनके साथ उनकी एक भारत में जन्मी बेटी भी है . उनके वकील एपी सिंह का कहना है कि उन्होंने सभी आवश्यक दस्तावेज जमा कर दिए हैं और सीमा कानूनी रूप से भारत में रहने का अधिकार चाहती हैं.