सिंदरी: गुरुवार को सिंदरी के राँगामाटी स्थित उच्च विद्यालय में मजदूर दिवस का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि सिंदरी विधायक चन्द्रदेव महतो ने बच्चों को मजदूरों के संघर्ष और उनके योगदान की जानकारी दी.
Powered by myUpchar
कार्यक्रम में विद्यालय के 15 बच्चों ने मजदूर दिवस पर अपने विचार प्रस्तुत किए और प्रश्न मंच प्रतियोगिता में भाग लिया. विधायक चन्द्रदेव महतो ने सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया और उनके उत्साह की सराहना की.
Powered by myUpchar
समाजसेवी अंबुज कुमार मंडल ने बच्चों को मजदूरों के अधिकारों और उनके सामाजिक योगदान के विषय में बताया. कार्यक्रम का संचालन छात्रा पायल कुमारी और श्रेया कुमारी ने किया. इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित रहे, जिन्होंने पूरे आयोजन को सफल बनाने में सहयोग दिया.