Dhanbad: धनबाद-बोकारो मुख्य मार्ग पर गुरुवार रात करीब 9 बजे तेलमोचो ब्रिज के पास एक बस और ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में बस चालक, कंडक्टर समेत चार यात्री घायल हो गए हैं। ट्रक चालक को भी हल्की चोटें आई हैं। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए पास के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
Powered by myUpchar
प्रत्यक्षदर्शियों और ग्राम रक्षादल के सदस्यों के अनुसार, कैट एक्सप्रेस नामक बस बोकारो की ओर से आ रही थी जबकि ट्रक धनबाद की दिशा में तेज रफ्तार से आ रहा था। संकरी सड़क पर ट्रक ने अचानक बस को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का अगला शीशा टूटकर उड़ गया और कंडक्टर भोला यादव की आंख के पास गंभीर चोट लग गई।
Powered by myUpchar
घटना की सूचना मिलते ही महुदा पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों वाहनों को जब्त कर तेलमोचो चेकपोस्ट पर खड़ा कर दिया गया। ट्रक चालक का कहना है कि ब्रेक फेल हो जाने के कारण वह वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका, जिससे यह हादसा हुआ। थाना प्रभारी देवानंद प्रसाद ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।