तेलंगाना के कृषि मंत्री टी नागेश्वर राव ने झारखंड की कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की का हैदराबाद में गर्मजोशी से स्वागत किया. इस अवसर पर तेलंगाना कृषि विभाग के सचिव एम रघुनंदन राव और हॉर्टिकल्चर डायरेक्टर शेख यास्मीन बाशा भी उपस्थित रहीं.
Powered by myUpchar
प्रारंभिक बैठक में धान की खेती और उन्नत तकनीकों पर चर्चा हुई. तेलंगाना सरकार ने कृषि क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन सुनिश्चित करने के लिए बड़ी संख्या में कृषि पदाधिकारियों की बहाली की है, जो किसानों को उनकी खेती में सहायता प्रदान कर रहे हैं. बैठक में तेलंगाना सरकार द्वारा अपनाई गई उन्नत तकनीकों पर भी विचार-विमर्श किया गया.
Powered by myUpchar
28 अप्रैल से, मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की झारखंड के अधिकारियों के साथ तेलंगाना के विभिन्न संस्थानों का दौरा करेंगी और वहां के अधिकारियों के साथ बैठकें करेंगी.