Lifestyle News: बॉलीवुड की टैलेंटेड और खूबसूरत अदाकारा मृणाल ठाकुर एक बार फिर अपने शानदार फैशन सेंस और ट्रेडिशनल लुक को लेकर सुर्खियों में हैं। इस बार गणेशोत्सव के मौके पर मृणाल ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह डिजाइनर तोरणी (Torani) की बेहद खूबसूरत मल्टीकलर साड़ी में नजर आ रही हैं।
देवी पार्वती को समर्पित साड़ी में दिखा ट्रैडिशन और मॉडर्न का परफेक्ट फ्यूजन
मृणाल ठाकुर ने जो साड़ी पहनी है, वह कोई आम साड़ी नहीं बल्कि देवी पार्वती को समर्पित एक विशेष डिजाइन है। इस साड़ी में गुलाबी, हरा और पीला रंग शामिल हैं, जो क्रमशः शक्ति, करुणा और दिव्यता का प्रतीक माने जाते हैं। साड़ी पर धागे की महीन कढ़ाई की गई है, हल्का फ्लोइंग फैब्रिक इस लुक को और भी ग्रेसफुल बना रहा है।
read more- जया से शादी का फैसला अचानक क्यों लिया अमिताभ ने? असली वजह आई सामने!
ग्रीन ब्लाउज के साथ दिखा एलिगेंट इंडियन लुक
मृणाल ने साड़ी के साथ पतली स्लीव्स वाला ग्रीन ब्लाउज कैरी किया है, जो उनके पूरे लुक को मॉडर्न टच दे रहा है।
उनका कर्वी फिगर इस साड़ी में बेहद सुंदर तरीके से उभर कर सामने आ रहा है और फैंस उनके इस लुक की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ कर रहे हैं।
इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं मृणाल की तस्वीरें
इस लुक को मृणाल ठाकुर ने खास अंदाज में कैरी किया और इंस्टाग्राम पर शेयर करते ही यह लुक तेजी से वायरल हो गया। ट्रेडिशनल और मॉडर्न का ये मेल उनके स्टाइल को और भी खास बनाता है।












