अगर आप जम्मू-कश्मीर जाने की योजना बना रहें तो यह खबर आपके लिए है:-
Powered by myUpchar
KhabarMantra: कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार एक्शन मोड में है. हमले के बाद से ही पूरे कश्मीर में सुरक्षा बलों द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इसी क्रम में कश्मीर घाटी की स्थिति को देखते हुए उमर अब्दुल्ला की सरकार ने 48 पर्यटन स्थलों को अस्थायी रुप से बंद करने का निर्णय लिया है.
Powered by myUpchar
सरकारी अधिकारियों ने बताया कि आतंकवाद विरोधी सर्च ऑपरेशन से प्रभावित और संवेदनशील इलाकों में स्थित पर्यटक स्थलों को अस्थायी रुप से बंद किया गया है, सुरक्षाबलों के सर्च अभियान में कोई बाधा ना पड़े.
Read More: बाबा केदार की डोली रवाना, 2 मई को खुलेंगे केदारनाथ धाम के कपाट – जानिए यात्रा से जुड़ी खास बातें
बांदीपोरा की गुरेज घाटी, बडगाम के यूसमार्ग, दूधपथरी, कुलगाम का अहरबल और कौसरनाग, कुपवाड़ा, बारामूला, पुलवामा, अनंतनाग, गांदरबल और श्रीनगर के कई प्रमुख पर्यटन स्थल और रिसॉर्ट्स को फिलहाल के लिए बंद किया गया है. वहीं, श्रीनगर में जामिया मस्जिद, बादामवारी, अस्तानमार्ग पैराग्लाइडिंग पॉइंट और दाचीगाम के हिस्से भी बंद किए गए है.
बता दें हमले के बाद से भारतीय सेना सर्तक रुप से जगह-जगह सर्च ऑपरेशन चला रही है. पिछले दिनों सेना के जवानों ने कुछ आतंकियों के घरों को जमींदोज कर दिया था. वहीं, प्रशासन ने पर्यटकों से अपील की है कि वे स्थिति सामान्य होने तक घाटी के संवेदनशील इलाकों की यात्रा से बचें और आधिकारिक निर्देशों का पालन करें.