Ranchi News: राजधानी रांची स्थित राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (RIMS) के ट्रॉमा सेंटर में इलाजरत 44 वर्षीय मरीज की हाल ही में मौत हो गई. पहले उनकी मौत का कारण कोरोना बताया जा रहा था. लेकिन, RIMS ने इसे खारिज करते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट फैसबुक पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा कि- झारखंड में कोविड-19 से संबंधित आज की मीडिया रिपोर्ट्स को लेकर आम जनता से अनुरोध है कि घबराएं नहीं.
Powered by myUpchar
Powered by myUpchar
मरीज़ की मृत्यु का कारण कोविड नहीं, बल्कि..
रिम्स में हुई मरीज़ की मृत्यु septic shock की वजह से हुई है. 44 वर्षीय इस मरीज़ को 2 जून को CIP रांची से रिम्स रेफेर किया गया था. मरीज़ को खाना गले में फंस जाने की वजह से दिल का दौरा पड़ा और सांसे रुक गई. जिसके पश्चात उसे CPR दिया गया और intubate कर बचाने की कोशिश की गई. वेंटिलेटर सपोर्ट के लिए रिम्स लाया गया. यहां जांच में aspiration pneumonia की पुष्टी हुई. मरीज़ को acute respiratory distress syndrome के कारण ट्रामा सेंटर में वेंटीलेटर पर रखा गया. इसके अलावा मरीज़ को कई अन्य प्रकार की बीमारियां भी पहले से थी. 5 जून को भर्ती मरीज़ों की जांच में मरीज़ को covid-19 पॉजिटिव पाया गया.
रिम्स चिकित्सकों के अनुसार मरीज़ की मृत्यु refractory septic shock की वजह से हुई है जिसमें मुख्यतः circulatory failure होता है न कि respiratory failure जो की आम तौर पर covid मरीज़ों में मौत का कारण होता है.
सावधानी बरतने की अपील
सभी नागरिकों से अपील है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और केवल अधिकृत स्रोतों से ही जानकारी प्राप्त करें. सावधानी बरतें, मास्क का प्रयोग करें, हाथ धोते रहें और भीड़भाड़ वाले स्थानों से बचें.