प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को पंजाब स्थित आदमपुर एयरबेस पहुंचे, जहां उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद भारतीय सेना के जवानों का उत्साह बढ़ाया और उन्हें संबोधित किया. अपने भाषण में पीएम मोदी ने आतंकवाद और उसके सरपरस्त पाकिस्तान को सख्त चेतावनी देते हुए कहा, “आतंक के खिलाफ भारत की लक्ष्मण रेखा अब एकदम स्पष्ट है. अगर फिर कोई आतंकी हमला हुआ, तो भारत ‘पक्का जवाब’ देगा – वो भी घर में घुसकर, बचने का मौका नहीं मिलेगा”
प्रधानमंत्री ने कहा कि अब भारत आतंकवादियों को सिर्फ जवाब नहीं देगा, बल्कि उन्हें उनके ठिकानों में घुसकर मारेगा. उन्होंने गर्व से कहा, “जिस पाकिस्तानी सेना के भरोसे ये आतंकी बैठे थे, भारत की थलसेना, वायुसेना और नौसेना ने उस पाकिस्तानी सेना को भी करारा जवाब दिया है.” उन्होंने आगे जोड़ा कि अब पाकिस्तान में ऐसा कोई ठिकाना नहीं बचा है जहां आतंकी चैन की सांस ले सकें.
पीएम मोदी ने पाकिस्तान के उस दावे को भी झूठा करार दिया, जिसमें कहा गया था कि उनके हमले में भारत का S-400 डिफेंस सिस्टम तबाह हो गया है. उन्होंने जिस मंच से भाषण दिया, उसी के पीछे S-400 सिस्टम और मिग-29 फाइटर जेट खड़े थे.
पीएम मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अब भारत का नया मानक (New Normal) बन चुका है. उन्होंने सेना की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस ऑपरेशन ने न केवल भारत की सीमाओं की रक्षा की है, बल्कि देश को एकता के सूत्र में भी पिरोया है. “आपने भारत के आत्मबल को बढ़ाया है. जो किया है, वह अभूतपूर्व, अद्भुत और अकल्पनीय है.”












