Giridih News: गिरिडीह में पुलिस प्रशासन की कार्रवाई से अवैध कोयला तस्करों के बीच हड़कंप मच गई है. बता दें, SDM श्रीकांत यशवंत विस्पुते और SDPO जीतवाहन उरांव के नेतृत्व में सीसीएल कोलियरी क्षेत्र के कबरीबाद और आसपास के इलाकों में छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान मौके से 20 टन से अधिक अवैध कोयला बरामद किया गया. इसके साथ ही पांच मोटरसाइकिलें भी जब्त की गईं.
Read more- झारखंड में बढ़ी सर्दी, शाम की कंपकंपी हवा ने बढ़ाई ठिठुरन
वहीं, कई तस्कर मौके से फरार हो गए. इस मामले को लेकर, पुलिस ने बताया कि, कई संदिग्धों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उनको पकड़कर गिरफ्तार किया जाएगा. उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ दिनों से कबरीबाद और उसके आस-पास के इलाकों में अवैध खनन और कोयला चोरी की गतिविधियां तेजी से बढ़ी रही है.
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, इस क्षेत्र में कोयले की अवैध निकासी और परिवहन का धंधा लगातार फल-फूल रहा है, जिससे प्रशासन की निगरानी पर भी सवाल उठने लगे हैं.
Read more- बोकारो स्टील प्लांट में बड़ा हादसा: SMS-2 में डोजर में लगी आग, बाल-बाल बचे कर्मचारी









