Republic Day Parade Ticket 2026: राष्ट्र का सबसे भव्य राष्ट्रीय उत्सव गणतंत्र दिवस 2026 करीब आ रहा है और जिसके लिए जोरो-शोरो से तैयारियां शुरु कर दी गई है। वहीं, दिल्ली के इंडिया गेट पर आयोजित होने वाली परेड को देखने का उत्साह भी चरम पर है। रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक, गणतंत्र दिवस परेड, फुल ड्रेस रिहर्सल और बीटिंग रिट्रीट समारोह के टिकटों की बिक्री 5 जनवरी 2026 यानी आज से शुरू हो गई है, टिकटों की बिक्री रोज़ सुबह 9 बजे से दैनिक कोटा समाप्त होने तक की जाएगी। और आप इसे 14 जनवरी 2026 तक खरीद पाएंगे।
बता दें, इस दौरान कर्तव्य पर भारत की संस्कृति, सैन्य ताकत और राष्ट्रीय गौरव की शानदार झलक पेश की जाती है.
Republic Day Parade 2026: कार्यक्रमों की तारीखें
- मुख्य गणतंत्र दिवस परेड: 26 जनवरी 2026
- full dress rehearsal: 28 जनवरी 2026
- Beating Retreat Ceremony: 29 जनवरी 2026
Republic Day Parade Ticket 2026 की कीमत
- 26 जनवरी (मुख्य परेड) के लिए ₹20 और ₹100 की कीमत तय की गई है।
- 28 जनवरी (full dress rehearsal): ₹20
- 29 जनवरी (Beating Retreat Ceremony): ₹100
गणतंत्र दिवस परेड के टिकट Online / Offline कैसे खरीदें?
बता दें, अब आप घर बैठे भी टिकट बुकिंग कर सकते है और फिजिकल काउंटर से भी जाकर ले सकते है। अगर ऑनलाइन टिकट खरीदना हो तो, Aamantran पोर्टल (www.aamantran.mod.gov.in) के माध्यम से खरीद सकते हैं। लेकिन आपके पास यो जरुरी documents होने अनिवार्य है।
- आधार कार्ड / Aadhar Card
- वोटर आईडी / Voter ID
- ड्राइविंग लाइसेंस / Driving License
- पैन कार्ड / Pan Card
- पासपोर्ट / Passport
- केंद्र/राज्य सरकार द्वारा जारी पहचान पत्र
नई दिल्ली में ऑफलाइन टिकट काउंटर:
- सेना भवन – गेट नंबर 5 के पास
- शास्त्री भवन – गेट नंबर 3 के पास
- जंतर मंतर – मुख्य गेट
- संसद भवन – रिसेप्शन
- राजीव चौक मेट्रो स्टेशन – डी ब्लॉक, गेट नंबर 3 और 4
- कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन – कॉनकोर्स लेवल, गेट नंबर 8
Read more- Jharkhand Weather Update: झारखंड में शीतलहर का कहर, गढ़वा से हजारीबाग तक अलर्ट जारी












