KhabarMantra: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान जो अपनी चीज़ों और बाकि कई चीज़ों को लेके हमेशा सुर्ख़ियों बने रहते है, वो एक बार फिरसे सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है. उनकी एक तस्वीर जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो , जिसकी वजह से लोग ये अटकले लगा रहे है की शायद वो उनकी नई मूवी का लुक हो सकता है.
सलमान खान का लुक हुआ वायरल
सलमान खान मोटी मूंछों और काफी मज़बूत लुक में नज़र आये, जिसकी तस्वीर इस वक़्त सोशल मीडिया पर हर जगह फैली हुई है. सूत्रों के मुताबिक़ ये लुक उनकी अगली नइ मूवी के लिए है जो की 2020 में गलवान घाटी में हुई संघर्ष को दर्शाएगी. सलमान खान ने आज तक एक भी रियल लाइफ हीरो पर कोई मूवी नहीं की थी और अब ऐसा पहली बार होगा जब वो एक रियल लाइफ हीरो का किरदार निभाएंगे.सलमान खान इस मूवी में एक देशभक्त फौजी का रोल निभाएंगे और कर्नल बी संतोष बाबूलाल का किरदार करते नज़र आयेंगे. बता दें की कर्नल संतोष ने गलवान में 16 बिहार रेजिमेंट का मोर्चा सँभालते हुए अपनी बटालियन को लीड किया था.
कब शुरू होगी शूटिंग
बॉलीवुड हंगामा के रिपोर्ट्स के अनुसार , इस फिल्म की शूटिंग इस साल जुलाई से शुरू होगी और ये फिल्म बहुत हाई बजेट बताई जा रही है. इसके निर्देशक बॉलीवुड फिल्म शूटआउट ऐट लोखंडवाला के निर्देशक अपूर्व लाखिया ही करेंगे. इसकी शूटिंग बताई जा रही है की , लदाख और मुंबई की जाएगी. फैन्स ने भी सलमान खान की इस लुक की सरहाना की है और उनके फैन्स को सलमान ख़ी इस मूवी का बेसब्री से इंतज़ार है.












