Jharkhand News: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन की तबीयत में फिलहाल स्थिरता बनी हुई है. 81 वर्षीय नेता, जिन्हें झारखंड में ‘दिशोम गुरु’ के नाम से जाना जाता है, वर्तमान में दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती हैं, जहां नेफ्रोलॉजी, कार्डियोलॉजी और न्यूरोलॉजी विशेषज्ञों की एक टीम उनकी देखरेख में लगी हुई है.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने की अस्पताल में मुलाकात
गुरुवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सर गंगाराम अस्पताल पहुंचकर शिबू सोरेन के स्वास्थ्य की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी मुलाकात की और इलाज की स्थिति पर चर्चा की. राष्ट्रपति ने शिबू सोरेन के जल्द स्वस्थ होने की कामना की.
read more- 28 जून का राशिफल: आज बनेंगे बिगड़े काम या बढ़ेगा तनाव? जानिए अपनी राशि का हाल
परिवार और नेता मौजूद
शिबू सोरेन की बिगड़ती तबीयत के चलते मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, उनकी पत्नी एवं गांडेय विधायक कल्पना सोरेन, और दुमका विधायक बसंत सोरेन दिल्ली में उनके साथ मौजूद हैं. शुक्रवार को झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी भी दिल्ली पहुंचे और गुरुजी का हालचाल लिया.
गुरुजी की अस्वस्थता के कारण मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रांची में आयोजित भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा में भाग नहीं ले सके. उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा कि “महाप्रभु भगवान जगन्नाथ जी की रथयात्रा का ऐतिहासिक और पावन महापर्व होता है. हर साल मैं वहां उपस्थित होता था. अभी बाबा दिशोम गुरुजी अस्वस्थ हैं, इसलिए मैं रथयात्रा में शामिल नहीं हो पाया हूं. भगवान जगन्नाथ से प्रार्थना करता हूं कि वे जल्द से जल्द स्वस्थ होकर हम सभी के बीच आएं और हमेशा की तरह अपना आशीर्वाद बनाएं रखें. भगवान जगन्नाथ सभी का कल्याण करें.”
read more- तमिलनाडु में बड़ा ट्रेन हादसा टला – देखिए कैसे बाल-बाल बचे सैकड़ों यात्री
किडनी की समस्या बनी चिंता का कारण
जानकारी के अनुसार, शिबू सोरेन किडनी की गंभीर समस्या से पीड़ित हैं, जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल प्रबंधन द्वारा अब तक उनकी हालत को स्थिर लेकिन गंभीर बताया गया है. विशेषज्ञ डॉक्टर लगातार उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रहे हैं.








