Ranchi: झारखंड में पड़ रही प्रचंड गर्मी और लगातार बढ़ते तापमान को लेकर झारखंड पेरेंट्स एसोसिएशन ने स्कूलों के समय में बदलाव की जोरदार मांग उठाई है। एसोसिएशन ने रांची जिला उपायुक्त को ईमेल के माध्यम से पत्र भेजते हुए आग्रह किया है कि बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विद्यालयों का समय तुरंत बदला जाए।
Powered by myUpchar
एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री अजय राय ने बताया कि भीषण गर्मी के कारण बच्चों, खासकर नन्हे विद्यार्थियों की सेहत पर नकारात्मक असर पड़ रहा है। ऐसे मौसम में स्कूल आना-जाना बच्चों के लिए बेहद मुश्किल हो गया है और यह उनके स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा बन सकता है।
Powered by myUpchar

इस स्थिति को देखते हुए झारखंड पेरेंट्स एसोसिएशन ने सुझाव दिया है कि स्कूलों का संचालन समय सुबह 6:30 बजे से 10:30 बजे तक निर्धारित किया जाए, ताकि बच्चे दोपहर की तपती धूप से बच सकें और सुरक्षित माहौल में पढ़ाई कर सकें।
एसोसिएशन ने आशा जताई है कि जिला प्रशासन इस गंभीर मसले को गंभीरता से लेगा और शीघ्र ही निर्णय लेकर विद्यालयों के समय में आवश्यक परिवर्तन करेगा, जिससे बच्चों की भलाई सुनिश्चित हो सके।