Ranchi: झारखंड भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक अहम बैठक में वक्फ बोर्ड से जुड़ी अनियमितताओं पर चर्चा की गई। बैठक के बाद भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और अल्पसंख्यक मोर्चा के वरिष्ठ नेता दुष्यंत गौतम ने प्रेस वार्ता को संबोधित किया।
Powered by myUpchar
गौतम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश के विकास हेतु लिए गए संकल्पों के तहत ही वक्फ बोर्ड में पारदर्शिता और जवाबदेही लाने की दिशा में कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि धारा 370, तीन तलाक और CAA जैसे ऐतिहासिक फैसलों के बाद अब वक्फ बोर्ड की कार्यप्रणाली में सुधार किया जा रहा है।
Powered by myUpchar
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि मोदी सरकार की मंशा किसी मस्जिद, दरगाह या धार्मिक स्थल की ज़मीन को हथियाने की नहीं है। सरकार केवल यह चाहती है कि वक्फ बोर्ड की संपत्तियों का सही ढंग से प्रबंधन हो और उसका लाभ समुदाय को मिल सके।
गौतम ने कहा, “अगर वक्फ बोर्ड ईमानदारी से काम करता, तो भारत आज सऊदी अरब से भी आगे होता।” उन्होंने यह भी बताया कि पहले वक्फ बोर्ड के किसी दावे पर किसी अन्य की कोई सुनवाई नहीं होती थी, लेकिन अब इस व्यवस्था को बदलने की दिशा में कदम उठाए जा चुके हैं।
झारखंड में इस मुद्दे पर मंडल स्तर पर विशेष बैठकें आयोजित कर गहन विचार-विमर्श किया जा रहा है। आने वाले समय में वक्फ संपत्तियों से जुड़े मामलों में अधिक पारदर्शिता और निष्पक्षता देखने को मिलेगी।