KhabarMantra: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को मिदनापुर में एक सरकारी कार्यक्रम के दौरान घोषणा की कि वे मई के पहले सप्ताह में मुर्शिदाबाद के हिंसाग्रस्त इलाकों का दौरा करेंगी। उन्होंने हिंसा के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) को जिम्मेदार ठहराय
Powered by myUpchar
इस बीच, मामले की जांच तेज हो गई है और पश्चिम बंगाल स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) को बड़ी सफलता मिली है। ओडिशा पुलिस की मदद से झारसुगुड़ा जिले से दो मुख्य संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान बानी इसराइल और सेफाउल हक के रूप में हुई है, जो जाफराबाद में हाल ही में हुई हिंसा के दौरान हरगोबिंद दास और उनके बेटे चंदन दास की हत्या के मुख्य आरोपियों में शामिल हैं।
Powered by myUpchar
संबलपुर के पुलिस महानिरीक्षक (उत्तरी रेंज) हिमांशु लाल ने बताया कि छापेमारी के दौरान आरोपियों ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने हवा में चार राउंड फायरिंग कर उन्हें पकड़ लिया।
पुलिस ने उनके पास से एक देशी पिस्तौल भी बरामद की है। साथ ही, मुर्शिदाबाद के अन्य छह निवासियों को भी छापेमारी के बाद हिरासत में लिया गया है। इनकी पहचान बाबुल एसके, अब्दुल खालिक, सबा करीम, रोनी एसके, मनारुल एसके, और अजफरुल एसके के रूप में हुई है। ये सभी लोग कथित तौर पर ईद के दौरान मुर्शिदाबाद आए थे और हिंसा में शामिल थे।
अधिकारियों ने बताया कि सभी आरोपियों को पूछताछ के लिए बनहरपाली थाना ले जाया गया है और मामले की जांच जारी है।