IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग का धूम देश भर में सिर चढ़ कर बोल रहा है। ऐसे इस लिए क्योंकि बीते एक हफ्ते में IPL अपने पीक पर जा चुका है। कोई टीम 245 रन बनाकर हार जाता है, तो 10 नंबर की टीम 1 नंबर की टीम को हरा देती है और फिर आता है सूपर ओवर। जो की IPL की करियर में चार साल बाद आता है। इस लिए यह कहना गलत नहीं होगा की IPL का खुमार अब लोगों के सीर चढ़ कर बोल रहा है। आज के मैच की बात करे तो आज का मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) औऱ पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच होगा। आज का मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।
पहली बार दोनों टीम एक दूसरे के होगी आमने-सामने
Powered by myUpchar

बता दें कि दोनों टीमों का इस सीजन में यह पहला मैच होगा जिसमें दोनों टीम एक दूसरे के आमने सामने होगी। रजत पाटीदार की कप्तानी में RCB ने अब तक 4 मैच जीते हैं और 2 मैचों में हार मिली है। वहीं श्रेयस अय्यर की अगुआई वाली PBKS ने भी 4 में जीत और 2 में हार मिली है। वहीं पॉइंट्स टेबल में RCB तीसरा औऱ PBKS चौथा स्थान में है।
Powered by myUpchar
एक नजर दोनों टीमों के प्रदर्शन पर
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाज विराट कोहली टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 6 मैचों में कुल 248 रन बनाए हैं। मुंबई के खिलाफ ताबड़तोड़ 67 रन की पारी खेली थी। उससे पहले उन्होंने कोलकाता के खिलाफ उन्होंने नाबाद 59 रन बनाए थे। उन्होंने पिछले मैच मेंल राजस्थान के खिलाफ नाबाद 62 रन की पारी खेली थी। वहीं टीम के गेंदबाजी पर नजर डाले तो टीम में जोश हेजलवुड टॉप पर हैं। उन्होंने 6 मैचों में कुल 9 विकेट हासिल किए हैं। वहीं इस टीम भुवनेश्वर कुमार, क्रुणाल पंड्या भी अच्छी गेंदवाजी करते नजर आ रहे है। वहीं ओपनर बल्लेबाज फिल सॉल्ट और कप्तान रजत पाटीदार काफी आक्रमक बल्लेबजी करते है। ऐसे में बेंगलुरू के बल्लेबाज पंजाब के लिए मुशिबत खड़ी कर सकते है।
पंजाब किंग्स: जबकि पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर टीम लगातार अच्छे प्रदर्शन करते हुए टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने 6 मैचों में कुल 250 रन बनाए हैं। सीजन के पहले मैच में उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 42 गेंदों में नाबाद 97 रनों की पारी खेली थी। साथ ही लगातार मैचों में अच्छी प्रदर्शन करते नजर आ रहे है। वहीं, गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह टीम के लिए सबसे भरोसे मंद और ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी है। उन्होंने 6 मैचों में 8 विकेट लिए है। इनके अलावा प्रभसिमरन सिंह, शशांक सिंह, युजवेंद्र चहल भी अच्छे प्रदर्शन करते आ रहे है। वहीं टीम के ओपनर बल्लेबाज प्रियांश आर्या और प्रभसिमरन सिंह अगर पावर प्ले में अच्छी बल्लेबाजी कर लेते है तो टीम को काफी बेहतर शुरूआत मिल जाएगी। वहीं इन दोनों में से कोई अगर जल्द आउट हो जाता है को कप्तान श्रेयस अय्यर टीम को काफी बेहतर तरिके से संभाल सकते है।
दोनों टीमों की प्लेइंग-12
पंजाब किंग्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रियांश आर्या, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), नेहल वाधेरा, शशांक सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंग्लिस, जैवियर बार्टलेट, मार्को यानसन, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, हरप्रीत बरार।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: रजत पाटीदार (कप्तान), फिल सॉल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, लियाम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा (विकेटीकीपर), क्रुणाल पंड्या, टिम डेविड, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल, सुयश शर्मा।