Dhanbad : धनबाद जिले के रामकनाली पुल के पास गुरुवार सुबह कोयला कर्मी शंकर मिस्त्री का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शंकर ड्यूटी पर जाने की बात कहकर निकले थे फिर वापस नहीं आए। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Read More-कॉलेज टॉपर से ऐसी बनी दिल्ली ब्लास्ट की मास्टरमाइंड, डॉ शाहीन के मसूद अजहर से संपर्क!
मिली जानकारी के मुताबिक शंकर मिस्त्री बुधवार को ड्यूटी पर गए थे, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटे। परिवार ने उनकी तलाश शुरू की, तभी सुबह स्थानीय लोगों से सूचना मिली कि पुल के पास एक व्यक्ति का शव पड़ा है। मौके पर पहुंचकर परिजनों ने पहचान की पुष्टि की।
Read More-200 बमो से 26/11 जैसी हमले की थी प्लानिंग, लाल किला ब्लास्ट मामले में बड़ा खुलासा
मृतक के आश्रितों को नौकरी देने की उठी मांग
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में मौत के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ हो सकेगी।
Read More-Breaking News : कैबिनेट की बैठक खत्म, कुल 18 प्रस्तावों पर लगी मुहर
बताया जा रहा है कि शंकर मिस्त्री जल्द ही सेवा निवृत्त होने वाले थे। उनकी मौत की खबर से परिजनों और सहकर्मियों में शोक की लहर है। श्रमिक नेता राजेंद्र प्रसाद रजा ने प्रबंधन से मृतक के आश्रित को शीघ्र नौकरी देने की मांग की है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है।












