JEE Mains परीक्षा 2025 का परिणाम जारी हो चुका है. जिसमें झारखंड के छात्रों का काफी अच्छा प्रदर्शन रहा. बता दें, JEE Mains परीक्षा 2025 के परिणाम में झारखंड के चार छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. इस वर्ष, झारखंड के चार छात्र टॉप 100 में स्थान बनाने में सफल रहे हैं, जिसमें से दो छात्रों ने 100 परसेंटाइल स्कोर किया है.
Powered by myUpchar
टॉपर्स की सूची
Powered by myUpchar
- मो अनस – ऑल इंडिया रैंक (AIR) 17 और 100 परसेंटाइल
- हर्ष झा – ऑल इंडिया रैंक (AIR) 23 और 100 परसेंटाइल
- आर्यन मिश्रा – ऑल इंडिया रैंक (AIR) 40 और 99.999 परसेंटाइल
- यश कुमार – ऑल इंडिया रैंक (AIR) 76 और 99.997 परसेंटाइल
इनमें से मो. अनस और हर्ष झा का शानदार प्रदर्शन रहा. जानकारी के अनुसार, हर्ष झा बिहार के रहनेवाले है, लेकिन उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा झारखंड से प्राप्त की है.
JEE Mains परीक्षा का महत्व
JEE Mains परीक्षा भारत में इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश पाने के लिए एक महत्वपूर्ण परीक्षा मानी जाती है. इस वर्ष कुल मिलाकर देशभर से 24 छात्रों ने 100 परसेंटाइल स्कोर किया, जिसमें झारखंड के भी दो छात्र शामिल हैं. जो झारखंडवासियों के लिए काफी गर्व की बात है.
छात्राओं का प्रदर्शन
इसके अलावा, हजारीबाग की शगुन साक्षी ने भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 99.947 परसेंटाइल हासिल किया और AIR 941 प्राप्त किया. यह दर्शाता है कि झारखंड के छात्र-छात्राएं लगातार उच्च स्तर की प्रतिस्पर्धा में भाग ले रहे हैं.