Viral Story: फिल्मों में आपने नाग-नागिन के बदले की कहानियां खूब देखी होंगी, लेकिन यूपी के फिरोजाबाद में ये दहला देने वाला किस्सा हकीकत बन गया है। अली नगर कैंजरा गांव में एक युवक को सांप ने डस लिया और बाद में वही नाग मार दिया गया। लेकिन कहानी में चौंकाने वाला मोड़ तब आया, जब दो दिन बाद उसी नाग की साथी नागिन बदला लेने पहुंच गई!
रात के सन्नाटे में हुआ नाग का हमला
गांव के रहने वाले शिवम कुमार ने बताया कि रात करीब 11 बजे जब वह घर में सो रहा था, तभी एक सांप उसके ऊपर चढ़ गया और डस लिया। पहले तो उसने ध्यान नहीं दिया, लेकिन जैसे ही सांप ने दूसरी बार डसा, उसकी नींद उड़ गई। शिवम ने साहस दिखाते हुए सांप को मार डाला और फौरन अस्पताल पहुंचा।
दो दिन अस्पताल में भर्ती रहा युवक
जिला अस्पताल में दो दिन तक भर्ती रहने के बाद जब शिवम घर लौटा, तो उसके रोंगटे खड़े हो गए। जिस जगह नाग को मारा गया था, वहां ठीक उसी जगह पर एक विशाल नागिन बैठी मिली!
नागिन का बदला? पत्नी ने दिखाई बहादुरी
शिवम ने डर के मारे पीछे हटना चाहा, लेकिन नागिन हमला करने को तैयार थी। तभी शिवम की पत्नी बीच में आई और बहादुरी दिखाते हुए अपनी जान जोखिम में डालकर नागिन को मार गिराया। इस बहादुरी से पूरे गांव में शिवम की पत्नी की सराहना हो रही है।
गांव में फैली दहशत, लोग जंगलों से दूर
इस घटना के बाद अली नगर कैंजरा गांव और आसपास के इलाके में दहशत का माहौल है। लोग अब घरों के दरवाजे बंद रख रहे हैं और जंगल की ओर जाने से कतरा रहे हैं। गांव में चर्चा है कि यह नागिन अपने साथी नाग की मौत का बदला लेने आई थी, जैसे कि बॉलीवुड फिल्मों में दिखाया जाता है।












